श्योपुर

मुंह पर मास्क, हाथ साफ,ओर दो गज की दूरी कोरोना से बचाव -टीकासर बंसल

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय श्योपुर के जिला सचिव अपर जिला सत्र न्यायधीश  आर एम भगवती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी कुंमारी विभूति तिवारी के मार्गदर्शन में पीएलवी टीकासर बंसल ने कहा की कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। घर से बाहर निकलते समय, ऑफिस में या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मास्क पहनते या उतारते समय ये सावधानियां जरूर रखे कॉविड-19 अदृश्य छोटी-छोटी बूंदों से फैलता है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, बात करने या सांस लेने से उत्पन्न होती हैं।इस प्रकार आप जीवन अपनाएंकॉविड-19के खिलाफ जंग में मास्क आपका सबसे बड़ा हथियार हो सकता है।

मास्क से अच्छी तरह नाक और मुह को ढक कर रखें और अपने आस-पास के सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।बंसल ने कहा टीकाकरण जरूरी है,आपके स्वयं और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए अगर आप 18+ हैं तो आप टीकाकरण करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्पों में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं
टीकाकरण दिवस सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मेरी_वैक्सीन_मेरी_जिंदगी

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com