ताजातरीनराजस्थान

मानधाता बालाजी हमारे आस्था और विश्वास के प्रतीक – ओम बिरला

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- टाइगर हिल स्थित श्री मांधाता बालाजी महाराज के चार दिवसीय प्राकट्य महोत्सव के अंतिम दिवस पर गुरूवार को श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी।
कड़ाके सर्दी के बावजूद आमजन के साथ देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने ने भी श्री मांधाता बालाजी प्राकट्य महोत्सव में सम्मिलित होकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। ओम बिरला ने कहा कि मानधाता बालाजी हमारे आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। उनकी असीम अनुकम्पा से यह सम्पूर्ण क्षेत्र समृद्ध और खुशहाल है। मानधाता बालाजी महाराज की कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, यही कामना है। सामाजिक, व्यापारिक संगठनों द्वारा मेला प्रांगण में प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, पूर्व सभापति महावीर मोदी, भाजपा नेता भरत शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन, पार्षद मानस जैन, नवीन सिंह चौहान, संजय भूटानी, जितेंद्र हाडा, सुरेश गुर्जर, दिलीप सिंह, जमुना शंकर, आशीष प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में हुआ 52 यूनिट रक्तदान
प्राकट्य महोत्सव के अंतिम दिवस मेला प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 52 युवाओं ने अपनी रक्त आहुति देते हुए रक्तदान किया। सर्वदमन शर्मा, दीपक शर्मा, यतेंद्र सिंह, नवीन चतुर्वेदी, सुनील हाडोती, प्रभात जैन, संदीप देवगन, सुनील हाडोती, मुकुट बिहारी, महेश जिंदल, नितेश शर्मा, अशोक जैन, पप्पू सोनी ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी।