TOP STORIESमध्य प्रदेश

स्मार्ट सिटी एक्स-पो में म.प्र. की स्मार्ट सिटीज को 16 में से 7 अवार्ड मिले Madhya Pradesh in Smart City Expo. Key Smart Cities got 7 out of 16 awards

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>नई दिल्ली में हुए 8 वें स्मार्ट सिटी एक्स-पो में कुल 16 केटेगरी में से मध्यप्रदेश की स्मार्ट सिटीज को 7 केटेगरी में अवार्ड मिले हैं। स्मार्ट सिटी इंदौर और जबलपुर को 2-2 और भोपाल, सागर एवं उज्जैन को एक-एक अवार्ड मिला। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।

आयुक्त नरगीय प्रशासन और विकास भरत यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी इंदौर को बेस्ट स्टार्टअप और बेस्ट वाटर मेनेजमेंट केटेगरी, जबलपुर को गवर्नेंस एवं इकॉनामी (311 एप) और सिटी लीडर (बेस्ट स्मार्ट सिटी सीईओ) केटेगरी में अवार्ड मिला है। इसी तरह स्मार्ट सिटी भोपाल को स्मार्ट पार्किंग केटेगरी, सागर को क्लीन सिटी केटेगरी और उज्जैन को उज्जैन महाकाल महालोक के लिये विशेष अवार्ड प्राप्त हुआ है।

स्मार्ट सिटी एक्स-पो में म.प्र. की स्मार्ट सिटीज को 16 में से 7 अवार्ड मिले Madhya Pradesh in Smart City Expo. Key Smart Cities got 7 out of 16 awards

उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान नई दिल्ली में 27 से 29 मार्च तक 8वां स्मार्ट सिटी इंडिया-2023 एक्स-पो हुआ। अवार्ड के लिए 16 केटेगरी में नॉमिनेशन जनवरी से फरवरी 2023 तक लिये गये। नॉमिनेशन केटेगरी में गवर्नेंस एंड इकोनॉमी अवार्ड, स्मार्ट अर्बन मोबिलिटी, बेस्ट वाटर मेनेजमेंट, बेस्ट सिटी लीडर, बेस्ट हेल्थ केयर इनीशिएटिव, क्लीन सिटी, डिजिटल सिटी, पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप, सेफ सिटी, स्मार्ट सिटी ऑफ द ईयर, स्मार्ट एनर्जी प्रोजेक्ट, स्मार्ट वेस्ट डिस्पोजल, स्पेशल केटेगरी, बेस्ट स्टार्टअप इनिशिएटिव, स्मार्ट पार्किंग इनिशिएटिव और पीपीपी इनिशिएटिव केटेगरी शामिल है।