मध्य प्रदेश

”पंज-ज” अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक व्यक्ति को विधिक साक्षर बनाये जाने के प्रयोजन से निरंतर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय नं0 1 भिण्ड में ”पंज-ज” अभियान के अंतर्गत एवं एनसीसी के तीन दिवस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील कुमार दण्डौतिया मुख्य अतिथि एवं एनसीसी के कर्नल विशिष्ट अतिथि के रूप तथा एनसीसी के छात्रगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, दण्डौतिया के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की महत्वता को प्रतिपादित करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने पर बताया गया। जिससे ऑक्सीजन की होने वाली कमी को पूरा किया जाकर आम जन को शुद्ध हवा प्राप्त हो सके। वृक्षों की पोषण एवं सुरक्षा रखे जाने का पूनित कर्तव्य प्रत्येक मानव का है। पर्यावरण के क्षरण के कारण मानव अस्तित्व प्रभावित हो रहा है इसलिए मानव अस्तित्व के आवश्यक अंग के रूप में न केवल वृक्षारोपण बल्कि नियमित रूप से वृक्षों का पोषण किया जाना आवश्यक है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।