राजस्थान

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य का भ्रमण किया केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने Kendriya Vidyalaya students visited Ramgarh Vishdhari Sanctuary

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> केन्द्रीय विद्यालय बूंदी के विद्यार्थियों ने बुधवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट एवं ट्यूरिज्म युवा क्लब के अंतर्गत रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य का भ्रमण किया। इस भ्रमण दल को प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यानुभव शिक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में 41 विद्यार्थियो ने रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में धोकडा वन से लदी पहाडियों को निहारते हुए अभयारण्य में स्थित जलाशयों एवम् वन्य जीवों का अवलोकन किया। इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्र्रमण दल का आरवीटीआर के डिएफओ संजीव शर्मा ने दलेलपुरा नाके पर स्वागत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य का भ्रमण किया केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने Kendriya Vidyalaya students visited Ramgarh Vishdhari Sanctuary

  रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के भ्रमण में दलेलपुरा रेंज के रेंजर हरि सिंह ने विद्यार्थियों को अभयारण्य क्षेत्र काकरवाते हुए लहां की जैव विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रभारी अमित कुमार तिवारी, कार्यानुभव शिक्षक ने बताया कि विद्यालय में प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में स्टूडेंट पुलिस कैडेट एवम् ट्यूरिज्म युवा क्लब की गतिविधियां करवाई जा रही हैं, रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के भ्रमण से प्राकृतिक सौंदर्य व जैव विविधता की व्यावहारिक जानकारी विद्यार्थियों को प्राप्त हुई है। इस दौरान अनुरक्षक किशन गोपाल मीणा, पूनम कपिल एवं गजेंद्र सिंह भी बच्चों के साथ रहें।