मध्य प्रदेशश्योपुर

कैंसर पीडित के उपचार हेतु सहायता राशि का प्रकरण बनाने के निर्देश Instructions for making a case of assistance for the treatment of cancer victim

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए निर्देश दिये कि कैंसर पीडित बिलाल मोहम्मद निवासी जयश्री पैलेस के पीछे को उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत प्रकरण तैयार किया जायें, इस आश्य के निर्देश जनसुनवाई में उपस्थित डॉ जेएन सक्सैना को दिये गये। आवेदक बिलाल मोहम्मद ने बताया कि उसके द्वारा राजस्थान में उपचार कराया गया है, इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसीईओ गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम मनोज गढवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान 112 आवेदन प्राप्त हुए।
  दिव्यांग कैलाश को हॉकर्स जोन में रोजगार के लिए मिलेगा शैड
कलेक्टर शिवम वर्मा ने जनसुनवाई में आये दिव्यांग कैलाश बैरवा के द्वारा रोजगार की मांग पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया को निर्देश दिये कि हॉकर्स जोन में कैलाश बैरवा को व्यवसाय करने के लिए शैड प्रदाय किया जायें। आवेदक श्री बैरवा ने जानकारी दी कि शासन की योजना के तहत 600 रूपये पेंशन का लाभ मिल रहा है तथा ट्राईसिकल भी प्राप्त हुई है, आवेदक ने मांग की थी कि उसे रोजगार के लिए स्थान उपलब्ध कराया जायें। इस पर हॉकर्स जोन में दुकान लगाने के लिए शैड आवंटित करने के निर्देश दिये गये।

कैंसर पीडित के उपचार हेतु सहायता राशि का प्रकरण बनाने के निर्देश Instructions for making a case of assistance for the treatment of cancer victim

भूमि संबंधी मामले में जांच के निर्देश
ग्राम हीरपुर निवासी जगदीश कलार द्वारा अवगत कराया गया कि हीरापुर स्थित सर्वे नंबर 237 रकबा 0.4700 हेक्टयर भूमि पर उसका आधिपत्य वर्ष 2006-07 तक दर्ज रहा है, बाद में उसका नाम हटा दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा राजस्व अधिकारियों को जांच कर विधिसंमत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सब स्टेशन की स्थापना को लेकर पहुंचे ग्रामीण
जनसुनवाई के दौरान सलापुरा बस्ती के ग्रामीणों ने सब स्टेशन स्थापित किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि सीप नदी के पास भूमि का आवंटन किया गया था, बाढ प्रभावित होने के कारण भूमि आंवटन निरस्त हो गया है। बस्ती वासियों ने मांग की कि सलापुरा के पास नहर के पास खाली भूमि पर नवीन भूमि आंवटित कर सब स्टेशन की स्थापना कराई जायें। इस संबंध में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा विधुत मंडल के अधिकारियों को मौका मुआयना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
विधुत कंरट से मृत्यु के मामले में कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर शिवम वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान ललिता सुमन निवासी सुखवास द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसके पति स्व. बल्लू सुमन की मृत्यु 11 केव्ही लाइन पर कार्य करने के दौरान हो गई थी। इस मामले में एफआइआर भी कराई गई है, इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि ठेकेदार के द्वारा कार्य कराये जाने के दौरान मृत्यु हुई थी, जिसमें एफआइआर भी दर्ज है। इस संबंध में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा निर्देश दिये गये कि उचित कार्यवाही करते हुए सहायता प्रदान की जायें।
पंचायत सचिव पर कार्यवाही के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान संबल योजना के तहत अंत्येष्टि सहायता राशि का लाभ नही दिये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने एवं अत्येष्टि सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश योजना प्रभारी श्रीमती सारिका पाटीदार को दिये। ग्राम हीरापुरा विकासखण्ड विजयपुर निवासी भगवान सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि उसकी पत्नि की मृत्यु हो गई थी, पंचायत सचिव द्वारा अभी तक अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदाय नही की गई है। इस संबंध में योजना प्रभारी श्रीमती सारिका पाटीदार ने आवेदक को बताया कि संबल योजना के तहत अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दे दिये गये है, साथ ही योजना के तहत दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि भी बैंक खाते में प्राप्त होगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुड्डा पुत्र रामस्वरूप आदिवासी निवासी कराहल, आयसा पुत्री  बन्ने खा वार्ड 16 श्योपुर, श्रीमती जीयाबाई पत्नि ताराचंद वार्ड 18, ब्रदीलाल पुत्र मंशाराम श्योपुर, नरेन्द्र कुमार पुत्र  गोस्वामी श्योपुर, बाली आदिवासी झिरन्या, बाबू आदिवासी झिरन्या,  रमेश मीणा साडा का पाडा, रामदास आदिवासी पाण्डोला, रामविलास विदाखेडली आदि के प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये गये।