राजस्थान

वन्य जीवों के सुरक्षित माहौल के लिए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में कर रहे संसाधनों में बढ़ोतरी Increasing resources in Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve for a safe environment for wildlife

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> प्रदेश के चौथे व देश के 52वे रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में लगातार संसाधनों में बढ़ोतरी की जा रही है। बढ़ोतरी से वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित माहौल मिल सकेगा। लगभग 200 हैक्टेयर में पी जुलीफ्लोरा का उन्मूलन कराया गया। जिससे दूसरे प्रजाति के पौधे पनप नहीं पाए। इसकी जगह घास के मैदान और दूसरे प्रजाति के पौधो का पौधरोपण कराया जाएगा जिससे शाकाहारी जानवरों का विकास हो सके। इससे चीतल, सांभर नीलगाय और अन्य वन्य जीवों में वृद्धि हो सकेगी। वन्य जीव पानी की तलाश में इधर-उधर नहीं निकले इसके चलते 8 ऑटोमेटिक सोलर बोरवेल विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए हैं जो सूरज की रोशनी से चार्ज हो रहे हैं।

वन्य जीवों के सुरक्षित माहौल के लिए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में कर रहे संसाधनों में बढ़ोतरी Increasing resources in Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve for a safe environment for wildlife

वहीं 10 तलाईयो का नवनिर्माण कार्य करवाया गया जिनमें पानी भरा जा रहा है। ताकि गर्मियों में वन्यजीयों को पीने का पानी मिलता रहे। साथ ही बारिश के पानी से बोरवेल का जल स्तर बराबर मात्रा में बना रहे तथा किलोमीटर पर मौजूद वन्यजीव आ कर पानी पी सके। इसका उद्देश्य मानव जीवन एवं वन्यजीव में टकराव को कम हो और दोनों ही सुरक्षित रहे। दो बोलेरो कैंपर फाउंडेशन की और से वन तथा वन्यजीव संरक्षण के लिए दिए गए हैं। इस संसाधन से अवैध खनन तथा वन्यजीव संरक्षण में मदद मिलेगी और रात्रि गश्त में भी सहायक है। इनसे अवैध गतिविधियों पर भी पूरी तरह रोक लगाई जा सकेगी। फाउंडेशन की ओर से टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार पर 4 शौचालय का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें दलेलपुरा प्रवेश द्वार, भैरूपुरा नाका, दर्रा का नया गांव पोखानाड़ा शामिल है। इससे वनकर्मियों व आने वाले पर्यटको को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। विषधारी बाघ परियोजना में वन तथा वन्यजीव संरक्षण के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन से 11 मई को एमओयू आईसीआईसीआई फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज अग्रवाल एवं शारदा प्रताप सिंह मुख्य वन संरक्षक रामगढ़ के बीच साइन हुआ। इस दौरान अधिकारी अरिंदम तोमर पीसीसीएफ वाइल्ड लाईफ और आरवीटीआर डीसीएफ संजीव शर्मा और जोनल हेड संजय कुमार चौधरी एवं रामगोपाल समोटा मौजुद रहें।