ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में पंचकर्म विशिष्टता केंद्र की अहम भूमिका – अशोक डोगरा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी के बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में सुशासन दिवस 25 दिसंबर से संचालित 30 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में जटिल, जीर्ण – कष्टसाध्य रोगियों के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट रही है।
पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने शुक्रवार को शिविर का निरीक्षण कर यहां उपचार करवा रहे रोगियों से फीडबैक लिया। उन्होंने पंचकर्म विशिष्टता केंद्र के विस्तार की योजनाओं को सरकार के स्तर पर शीघ्र ही मंजूर कराने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन विजन को पूरा करने, प्रभावी सेवाओं तथा जटिल व कष्टसाध्य रोगियों को त्वरित राहत प्रदान करने के साथ ही स्वस्थ समाज, स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में प्रभावी योगदान देकर बूंदी का पंचकर्म विशिष्टता केंद्र अहम भूमिका निभा रहा है। कष्टसाध्य रोगों से पीड़ित देशी रोगियों के साथ साथ विदेशी रोगियों को यहां उपचार मिलने से राहत मिल रही है।
पीएमओ व पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि शिविर में अब तक स्थानीय रोगियों के साथ साथ देश के 5 राज्यों के 13 जिलों के 2427 जटिल – कष्टसाध्य रोगी उपचारित हो चुके हैं। इस शिविर में ओस्टियोआर्थराइटिस, स्पोंडाइलोसिस, सिएटिका, वेरिकोज वैन, न्यूरोमस्कुलर डिजिज, एवीएन, माइग्रेन, पैरालाइसिस, कमरदर्द, गर्दनदर्द, अनिद्रा,तनाव आदि जटिल – कष्टसाध्य रोगियों का एकांग-सर्वांग अभ्यंग स्वेदन, पीपीएस, बस्तिकर्म, सिरावेध/रक्तमोक्षण, जानुधारा, शिरोधारा, कटिग्रीवाबस्ति,नस्य,शिरोधारा आदि शास्त्रीय उपक्रमों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से उपचार किया जा रहा है।