राजस्थान

भगवान महावीर जन्मोत्सव पर ऑनलाइन फ़ैन्सीड्रेस प्रतियोगिता.

     बून्दीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> श्रवण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर तीन दिवसीय आयोजनों की श्रंखला में भारतीय जैन संघटना द्वारा ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई संगठन के महिला अध्यक्ष अनिता हरसोरा ने बताया कि इस में समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बहुत ही सुंदर झांकियां जीसमे मेंढक का जीव चांदपुर का ग्वाला, मानतुंग आचार्य, चंदनबाला आदि प्रस्तुत की इस में ,प्रथम स्थान प्राप्त किया अविक जैन, द्वितीय स्थान पर रही मिसा, जैन और तृतीय स्थान पर र्मौलिक जैन लब्धि जैन रहे।

आगामी दिनों में भी भारतीय जैन संघटना द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।22तारीखको महावीरा का पलना मां त्रिशला के संग24 तारीख को कोरोना के उपचार में जैन धर्म की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता 25 तारीख को जैन आईडल भक्ति गीत प्रतियोगिता रखी गई है,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक अंजना नौसंदा और वनिता जैन रहे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमन बाकलीवाल एवं संगठन मंत्री कविता मेहता, सुमन कासलीवाल और खुशबू कोठारी अनीता सेठिया का विशेष सहयोग रहा। संगठन के अध्यक्ष महेश पाटोदी जी सचिव अशोक जैन और प्रदेश मंत्री आदित्य भंडारी ने सभी विजेताओं को बधाई दी।