मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के चार संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने ग्वालियर चम्बल , रीवा शहडोल संभाग सहित 12 जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टो में कुछ जिलो में भारी बारिश की चेतावनी दी गईं है। साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है, भोपाल, इंदौर ,सागर ,जबलपुर,  होशंगाबाद , उज्जैन जिले में गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश होगी।

मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सो में पिछले कुछ घण्टों से लगातार बारिश होरही है, जिसके कारण भिंड जिले के मौ कस्बे में झिलमिल नदी पर बना रपटा टूट गया। इस रपटे पर 5 फिट पानी आजाने से जिला मुख्यालय से संबद्ध टूट गया है ।

भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर चम्बल शहडोल , रीवा संभाग के जिले, कटनी मंडला , भालाघट ,पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ ,निवाड़ी ,नीमच, मंदसौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी व बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।
भिंड जिले के मौ का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूटा गया । पिछले 2 दिनों से होरही लगातार बारिश के कारण बरवा नदी और झिलमिल नदी के रपटा पुल पर 5-5 फिट पानी आगया, वहीँ मौ के लोगो के लिए लहार ओर गोहत जाने का रास्ता भी कट गया।