ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

प्रबंधक आईटी के जन्मदिन के अवसर आयोजित रक्तदान शिविर मे 18 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- खून की कमी से जूझ रहे लोगों के बारे में जब भी स्थानीय रक्तदाताओं को जानकारी मिलती है वह ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करने से नहीं हिचकते।
श्योपुर विधुत विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय मे पदस्थ प्रबंधक आईटी दुलीचंद मीणा के 36 वे जन्मदिन के अवसर पर श्योपुर विधुत विभाग द्वारा नई पहल करते हुये दूसरों को जीवन दान देने के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे एक घंटे मे शाम 4 से 5 बजे तक विधुत विभाग के कार्यालय मे पदस्थ 18 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रुप से रक्तदान किया जिसमे दो नारी शक्ति ने भी रक्तदान किया जिन्हें विधुत महाप्रबंधक आर के अग्रवाल द्वारा माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया रक्तदान शिविर मे इन्होंने किया रक्तदान अभि शाक्य, सुश्री टीना गुप्ता, संतोष, हेमराज कोटिया, रजाक खान, नंदू मीणा, गगन दीप सक्सेना,उमाशंकर, श्री मति साधना जादौन, संजीव अग्रवाल, सुमित झा, दुलीचंद मीणा, योगेंद्र जादौन, निकिल पोरवाल, हुमांशु भारद्वाज, बंटी मीणा आदि ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर के कार्यक्रम मे मुख्य रुप से विधुत महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार अग्रवाल, गौरव पठोदिया, गजराज गौंड, विकास उइके,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.मुकेश मीणा, ओम प्रकाश मीणा श्री राधे आईटीआई, राष्ट्र भक्त युवा संगठन जिलाध्यक्ष संजय मंगल,मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा सोंई एंव ब्लड बैंक स्टाफ शिवराज अटेरिया, राजकमल सुमन, भारतीय मिश्रा आदि मौजूद थी ।।