पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व सारंग की जयंती पर कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ट ने किया रक्तदान एवं भोजन वितरण
उज्जैन.Desk/ @www.rubarunews.com – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ कुलभूषण स्व: श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ इकाई उज्जैन ने सेवा दिवस के रूप में मानते हुए जरूरत मंद लोगो को भोजन वितरण एवं रक्तदान कार्यक्रम किया ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चेतन श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य , पूर्व सांसद एवं कायस्थ समाज के पितृ पुरूष तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजी स्व कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के आतिथ्य में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया एवं आर्डी गार्डी हॉस्पिटल में इलाजरत लोगो को फल बिस्किट व भोजन वितरण किया गया ।
पूरे प्रदेश में एक साथ रक्तदान व सेवा गतिविधि ….….
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा इकाई ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वास कैलाश सारंग (केबिनेट मंत्री मप्र ) एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव , युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के आव्हान पर सभी जिलों में रक्तदान व अन्य सेवा कार्य किये गए । इसी कड़ी में उज्जैन में अ. भा. कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव की प्रमुख उपस्थिति में रक्तदान व भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया
इस अवसर पर अनुपमा श्रीवास्तव , चेतना श्रीवास्तव ,जयवर्धन निगम ,अतुल सक्सेना, अतुल श्रीवास्तव , विपिन सक्सेना, रजत जोहरी ,गोविंद श्रीवास्तव ,विजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।