राजस्थान

स्वयं को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर बने बालिकाएं – जिला प्रमुख Girls become self-reliant by empowering themselves – District Head

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बालिकाएं स्वयं को सशक्त बनाकर कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बने। ऐसा कहना है, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर का, जो अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के समापन में बालिकाओं को संबोधित कर रही थी। इन्होंने बालिकाओं के आत्मनिर्भर बनने को समय की महती आवश्यकता बताया। शुक्रवार को भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर के मुख्यातिथ्य और कार्यकारिणी अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

स्वयं को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर बने बालिकाएं – जिला प्रमुख Girls become self-reliant by empowering themselves – District Head

समारोह में सचिव देवी सिंह सैनानी, शिविर संचालक बृजेश कुमार, समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी मंचासीन रहे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पारितोषिक वितरण व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। शिविर संचालक बृजेश कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन यूनिट लीडर विश्वजीत जोशी ने किया। इस अवसर पर संचालक दल सहित प्रशिक्षक दल के विक्टोरिया शर्मा, अंशिका श्रृंगी, कमलेश दाधीच, मीता स्वामी, निक्की नामा, प्रीति रानी पाराशर, सोहनलाल कुम्हार, आरोही राठौर व सिध्दी नामा, गगनदीप सिंह, रजिया खातून को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।