दतियामध्य प्रदेश

आयशर लोडिंग वाहन के नाले में गिरने पर पांच लोगों की मृत्यु Five people died when Eicher loading vehicle fell into the drain

दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com>> ग्वालियर से जतारा टीकमगढ़ जा रहा आयशर लोडिंग वाहन में सवार होकर लोग वैवाहिक समारोह के लिए जा रहे थे। बुधवार की सुबह 6 बजे दतिया जिले के थाना दुरसड़ा के ग्राम बुहारा के नजदीक एक नाले में रपटा से गुजरते वक्त वाहन नाले के पानी में गिरने से पांच लोगों की पानी के बहाव में डूबकर मृत्यु हो गई। घटना में घायल 9 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए घटना में पांच लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री जिला प्रशासन दतिया से सतत् सम्पर्क बनाये हुए है। जिला प्रशासन को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतकों के वारिसों को राजस्व पुस्तक 6-4 (आरबीसी) के तहत् चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

आयशर लोडिंग वाहन के नाले में गिरने पर पांच लोगों की मृत्यु Five people died when Eicher loading vehicle fell into the drain

घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर  संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, भाण्ड़ेर विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरौनिया, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीओपी भाण्ड़ेर कणर््िाक श्रीवास्तव तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल के उपरांत जिला चिक्त्सिालय पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम पूंछा एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार करने के निर्देश् दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि घटना स्थल रपटे के समीप एक नया ब्रिज म.प्र. ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा बनाया जा रहा है लेकिन निर्माण एजेंसी ने पुराने रपटे पर रूट डायवर्ट किया हुआ है जहां मौके पर कोई साइनेज, संदेश एवं रोशनी की व्यवस्था नही गई थी।