क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

फर्जी प्रविष्टि के मामले में एफआईआर दर्ज

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर शासकीय भूमि को फर्जी प्रविष्टि कर खुर्दबुर्द करने के मामले में विजयपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह भूमि पूर्व में शासकीय दर्ज थी, जिसे महाराज सिंह कुशवाह, रघुवर कुशवाह एवं प्रहलाद कुशवाह द्वारा राजस्व अभिलेखो में काटछॉट कराकर अपने नाम दर्ज करा लिया था।
एसडीएम और तहसीलदार से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार उक्त भूमि पूर्व के वर्षो में ग्राम लाडपुरा के सर्वे क्र. 1262 में रकबा 3.522 हेक्टयर में चारागाह दर्ज थी। इसी प्रकार सर्वे क्र. 1262 में रकबा 4.327 हेक्टयर नोईयत बेहड दर्ज थी। उक्त भूमि को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के काटछॉट कर उसे उक्त लोगों द्वारा अपने नाम करा लिया गया था। इस पर कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आदेश पारित कर उक्त भूमि को पूर्व के मूल स्वरूप में लाये जाने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में तहसीलदार विजयपुर के आवेदन पर से विजयपुर थाने में महाराज सिंह कुशवाह पुत्र गोपी कुशवाह, रघुवर कुशवाह पुत्र गोपी कुशवाह, प्रहलाद कुशवाह पुत्र गोपी कुशवाह निवासी प्रहलादपुरा विजयपुर के विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध क्र. 22/2024 दर्ज किया गया है।