ताजातरीनराजस्थान

मरीजों को उच्चस्तरीय सेवाएं देते हुए बेहतर कार्य के लिए करें स्टॉफ को प्रोत्साहित – डॉ. सामर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-चिकित्सा संस्थानों पर इलाज के लिए आनी वाली गर्भवती महिलाओं एवं अन्य मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सेवाएं मिलनी चाहिए। अस्पताल की समस्त व्यवस्थाएं, गुणात्मक चिकित्सा, साफ-सफाई, समय पर कार्यालय आना और बेहतर सेवाएं देना आदि में हमें अपना सौ प्रतिशत देना चाहिए। ऐसा करके ही हम अपने चिकित्सा संस्थान को और भी बेहतर बना सकते हैं। ऐसा कहना हैं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर का। जो गुरूवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मियों के सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा , आरसीएचओ डॉ. सतीष सक्सेना समस्त बीसीएमओ सहित सीएमएचओ कार्यालय, एनएचएम का मौजूद रहा।
बेहतर कार्य करेंगे तो मिलेंगा बेहतर परिणाम
डॉ. सामर ने पीएमएसएमए की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए इससे बेहतर कार्यक्रम नहीं हो सकता है। जिले में कोई भी प्राइवेट चिकित्सक अगर पीएमएसएमए अभियान में अपनी सेवाएं देना चाहता है, तो वह सीएमएचओ कार्यालय अथवा बीसीएमओ कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इस कार्य में विभाग की आशा-एएनएम एवं अन्य कार्मिक घर-घर जाकर सुपरविजन करें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हम अपने कार्यस्थल पर अपना सौ प्रतिशत दें। अपने आसपास कार्य कर रहे चिकित्सकीय स्टॉफ को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वह लोग भी मन लगाकर कार्य करें। बेहतर कार्य करेंगे, तो हमें बेहतर परिणाम मिलेंगे।
इन्हें किया सम्मानित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में पीएमओ जिला अस्पताल, पीएमओ एसडीएच नैनवां, बीसीएमओ कापरेन, बून्दी, हिण्डोली बीपीएम कापरेन, बून्दी, हिण्डोली, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु0स्वस0केन्द्र कापरेन, इन्द्रगढ, तालेडा, महिला चिकित्सक सामु0स्वा0केन्द्र कापरेन के0पाटन, लाखेरी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथ. स्वा. केन्द्र मायजा, तलवास, ठीकरिया चारणान, गुढानाथावतान, रानीपुरा, शहरी पीएचसी रजतग्रह, निजी महिला चिकित्सक डॉ. गायत्री शर्मा अनुराग नर्सिंग हॉम बून्दी स्को मृति चिन्ह व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।