ताजातरीनराजस्थान

मतदान करना हम सभी की मौलिक जिम्मेदारी – डॉ. यादव

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चुनावों में युवाओं की सार्वभौमिक प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एवं ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि मतदान करना सभी की मौलिक जिम्मेदारी है। मतदान तभी सफल हो सकता है, जब उसमें सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में मांडना, रंगोली, भाषण, निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में मांडना प्रतियोगिता में विनीता कंवर, रंगोली प्रतियोगिता में अक्षरा गौतम, भाषण प्रतियोगिता में सिद्धि नामा, निबंध प्रतियोगिता में अंजना नरवाला, नारा लेखन प्रतियोगिता में विनीता कंवर विजेता रही। कार्यक्रम में मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।