राजस्थान

डॉक्टरों बांधें प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे Doctors tie birds for thirsty birds

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को पं.बृज सुंदर शर्मा जिला अस्पताल स्थित भारत विकास परिषद उधान में आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर विजय तथा संरक्षक डॉ. मोहन के नेतृत्व में प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए।  सचिव डॉ. वी. एन. माहेश्वरी ने बताया कि नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा अस्पताल परिसर में पक्षियों के पानी पीने के लिए 5 परिंडे बांधते हुए भविष्य में भी उपयुक्त स्थानों का चयन कर गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का संकल्प लिया गया। लगाए गए इन परिंडों में पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डॉ. रघुवीर मीणा को सौंपी गई है। इस दौरान कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ, यशवंत, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. मयंक ओझा, डॉ. लक्ष्मण गुर्जर, डॉ. गोविन्द गुप्ता, डॉ. नरेश जाटोलिया, डॉ. राजीव मीणा, डॉ रघुवीर मीणा सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

डॉक्टरों बांधें प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे Doctors tie birds for thirsty birds