राजस्थान

आम लोग भी करें इंदिरा रसोई योजना का ज्यादा से ज्यादा उपयोग- सिसोदिया

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच की कोई भूखा नहीं सोए के उद्देश्य से राज्य में शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना के तहत शहर में तीन आश्रय स्थलों में जारी इंदिरा रसोई का आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर भोजन किया।आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना जो कि मुख्यमंत्री की कोई भूखा ना सोए की एक अच्छी सोच के साथ शुरू की गई योजना है। इस योजना का जनता द्वारा ज्यादा से ज्यादा उपयोग कैसे हो तथा सभी वर्ग का व्यक्ति यहां आकर भोजन करें इसी उद्देश्य से बुधवार को नगर परिषद के 80 अधिकारियों व कर्मचारियों ने देवपुरा आश्रय स्थल मे भोजन कर भोजन की गुणवत्ता जांची। सिसोदिया ने आमजन से अपील की की इंदिरा रसोई केवल असहाय गरीब लोगों के लिए नहीं है बल्कि हर वर्ग का व्यक्ति इसका उपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति होटल रेस्टोरेंट में भोजन करते हैं। वह यहां आकर सुविधा पूर्वक बैठकर भोजन कर सकते हैं। यहां पर आने वाले व्यक्ति को उचित दाम में पोस्टिक ,स्वास्थ्यवर्धक भोजन परोसा जा रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद अधिशासी अधिकारी अरुणेश शर्मा,सुरेश गुलशन जैन रवि दाधीच राजेंद्र नाथावत, नरेंद्र नाथावत, सफाई निरीक्षक राजकुमार सांगेला सहित बड़ी संख्या में नगरपरिषद स्टाफ मौजूद रहा।