ताजातरीनराजस्थान

संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह गुरुवार को उपखंड तालेड़ा के दौरे पर रही। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने सीएचसी डाबी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण केन्द्र पर दवाईयों की उपलब्धताओं का फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, नर्सिंग रूम व वार्डो का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय गैलेरी , बाथरूम व वार्ड आदि का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में भर्ती रोगियों से भी फीडबैक लिया। उन्होंने सीएचसी परिसर में साफ सफाई व्यवस्था के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए । साथ ही वार्डों में लगे हुए गन्दे व फटे परदों को हटवाकर नये साफ परदे लगाना सुनिश्चित करें । इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया कि उक्त भवन नया बना हुआ है जिसमें पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, एम्बुलेंस व पार्किंग, रैम्प आदि बना हुआ है।
संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत धनेश्वर में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
संभागीय आयुक्त ने अटल सेवा केन्द्र, ग्राम धनेश्वर आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान डॉ प्रतिभा सिंह ने निर्देश दिए कि वाजिब समस्या होने पर अधिकारीगण तुरंत उसका समाधान करें। निस्तारण में किसी तरह की ढिलाई नहीं करें। जनसुनवाई में लगभग कुल 21 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके निस्ताण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विद्युत विभाग से संबंधित अधिक प्रकरण प्राप्त हुए जिसके संबंध में सहायक अभियन्ता को समस्त परिवादों का आगामी 2 दिवस में निस्तारण किया जाकर रिपोर्ट प्रेषित करने एवं भविष्य में जनसुनवाई में पूर्ण विभागीय तैयारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए । इस दौरान तालेडा उपखंड अधिकारी एच डी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।