ताजातरीनराजस्थान

एक दिवसीय आहार एवं चारा विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय बीज निगम कोटा द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल के सभागार में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत आज शुक्रवार को एक दिवसीय एफपीओ एवं प्रगतिशील किसानों के साथ ‘‘ आहार एवं चारा विकास ‘‘ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निगम के क्षेत्र प्रबंधक मुकेश कुमार ने एफपीओ एवं किसानों द्वारा बीज उत्पादन, भण्डारण एवं बिक्री के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार महेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीज लाइसेंस, अनुदानित बीज एवं कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम मीणा ने चारे वाली फसलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपनिदेशक सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल दुर्गालाल मौर्य ने सब्जियों की फसल के अधिक उत्पादन लेने के बारे में बताया। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा एपिड, ई-नाम के अविनाश जैन द्वारा अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। पशुपालन विभाग से डॉ. नील कमल ने पशु संबंधित बीमारी एवं उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 एफपीओ के 106 प्रतिभागी सहित कुल 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया।