ताजातरीनराजस्थान

कारागृहों में सुधार हेतु जिला स्तरीय समिति बैठक हुई संपन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार को जिले में अवस्थित कारागृहों में उपलब्ध बुनियादी ढांचे का आंकलन, विस्तार, नवीन कारागृहों का निर्माण निर्धारित मानकों के आधार पर किए जाने के क्रम में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
इस बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, अति. पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपाधीक्षक जिला कारागृह मानसिंह बारैठ उपस्थित रहे। इस बैठक में बून्दी जिले में स्थित कारागृहों में उपलब्ध बुनियादी ढांचे का आंकलन किया गया। जिले में मौजूदा जेलों की वर्तमान क्षमता और अधिक जेलों के निर्माण व वर्तमान में स्थित जेलों की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया। जिले में केशवरायपाटन, लाखेरी, इन्द्रगढ़ क्षेत्र के लिए भी एक उपकारागृह के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए भी सहमति हुई तथा उपकारागृह नैनवां में भी आवंटित भूमि पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किए जाने के लिए भी आवश्यक निर्णय लिये गये।