ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

भाकपा का स्थापना दिवस : फासीवाद के प्रतिरोध का संकल्प

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 98 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 26 दिसम्बर 2023 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने स्थानीय इतवारा क्षेत्र में प्रदर्शन कर फासीवाद के प्रतिरोध हेतु अपने संकल्प को अभिव्यक्त किया।

” इंकलाब ज़िंदाबाद ” ,” भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस ज़िंदाबाद ” , ” दुनिया के मेहनतकशों एक हो ” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” , ” साम्राज्यवाद मुर्दाबाद ” , ” फासीवाद मुर्दाबाद ” , ” फासीवाद हटाओ ,भारत बचाओ ” , ” फासीवाद से कौन लड़ेगा , हम लड़ेंगे , हम लड़ेंगे ” की जोरदार नारेबाजी के साथ आयोजित इस प्रदर्शन में भाकपा नेता शैलेन्द्र शैली , ए एच सिद्दीकी,मुन्ने खां , नवाब उद्दीन, सईद खां, शकील ,जमील , जहीर अहमद ,राजू खां, तौफीक,शफीक ,महेश ताम्रकार ,जमुना प्रसाद,देवीलाल ,भूरा ,सरवन ,नफीस , सत्य नारायण , हरि, रफीक भाई ,असलम आदि शामिल हुए।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के तत्कालीन परिदृश्य का उल्लेख किया और नरेन्द्र मोदी की सरकार के जन विरोधी , फासीवादी चरित्र के बारे में बताया। कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने कहा कि ”  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना ही फासीवाद का प्रतिरोध करने और आज़ादी हासिल करने के महान लक्ष्य के लिए हुई थी।फासीवाद का प्रतिरोध सिर्फ़ कम्युनिस्ट ही कर सकते हैं।फासीवाद के इस गहराते संकट के समय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पर यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी है कि हम फासीवाद के खिलाफ जनता को लामबंद करें ।”