मध्य प्रदेशश्योपुर

ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर Collector reached the area affected by hailstorm

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा वीरपुर तहसील क्षेत्र में असमय बारिश तथा ओला वृष्टि से प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर फसलो में हुए नुकसान का जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम नीरज शर्मा, उप संचालक कृषि पी गुजरे, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद कनेरिया सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा वीरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर एवं घूघस में किसानों के खेतो पर पहुंचकर फसल क्षति का अवलोकन किया गया तथा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द सर्वे कर क्षति आंकलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की जायें। उन्होंने श्यामपुर में रामनाथ गुर्जर, रमेश गुर्जर, पप्पू जाटव आदि के खेतो पर पहुचंकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसी प्रकार ग्राम घूघस में भी किसानों के खेतो पर जाकर फसलो में हुए नुकसान का अवलोकन किया गया तथा किसानों से चर्चा की गई।

 ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर Collector reached the area affected by hailstorm

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा वीरपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में ओलावृष्टि से हुए फसल एवं अन्य नुकसान के आंकलन हेतु गत दिवस ही सर्वेक्षण दल गठित कर सर्वे का कार्य शुरू करने के निर्देश प्रदान किये गये है, इस दल में पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पंचायत सचिव, रोजगार सहायको को शामिल किया गया है। संयुक्त सर्वे दल द्वारा प्रभावित ग्रामों में ओला वृष्टि एवं तेज बारिश से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
असमय बारिश एवं ओला वृष्टि के कारण तहसील क्षेत्र की सात ग्राम पंचायतो के 10 ग्रामों में क्षति आंकलन हेतु सर्वे कराया जा रहा है। श्यामपुर, गौहर, सीखेड़ा, दिमरछा, पांचों, जाखेर, तेलीपुरा, छाबर, नितनवास एवं घंूघस ग्रामों में सर्वे का कार्य कराया जारी है, दल द्वारा अगले दो दिवस में फसल क्षति सहित अन्य नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।