राजस्थान

भाजयुमो ने लगाए रक्तदान शिविर, 132 यूनिट रक्त एकत्रित किया

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कोटा ब्लड बैंक सोसायटी के सहयोग से रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम की अगुवाई में 3 अलग-अलग स्थानों पर हुए रक्तदान शिविर में कुल 132 यूनिट एकत्रित किया गया। ग्राम बालिता स्थित ढोलेश्वर मंदिर में आय़ोजित शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया वहीं जवाहर नगर स्थित राम मंदिर परिसर में युवाओं द्वारा शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसी प्रकार दादाबाड़ी स्थित सनातन धर्म मंदिर (राम मंदिर) में लगाए गए शिविर में 38 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने युवा रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्त की कमी को इंसान ही रक्तदान कर पूरा कर सकता है। रक्तदान से बढ़कर पूण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता, हमारे इस नेक कार्य से हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि गंभीर रोगियों के लिये समय पर खून उपलब्ध कराना समाज की जिम्मेदारी है। हर स्वस्थ व्यक्ति को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। पूर्व पार्षद सत्य प्रकाश शर्मा बालिता एवं महावीर सुवालका ने कहा कि इस महामारी के दौर में रोगियों को उपचार के लिए रक्त की आवश्यकता होती है समाज के युवाओं के द्वारा रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।

 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि इन शिविरों का मकसद लोगों को खास तौर पर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है l शिविर की बड़ी उपलब्धि यह भी रही कि 60 प्रतिशत रक्तदाता ऐसे रहे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं और दूसरी लहर के दौरान रक्त की कमी से उपजे हालातों की पुनरावृत्ति न हो इसी को ध्यान में रखते हुए भाजयुमो आगे भी शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक रक्त का संग्रहण कर सके। शिविर में मुख्य रूप से संजय पारेता, मयंक यादव, नरेंद्र गौतम, अमित गुप्ता, अशोक सिंह, दुष्यंत शर्मा सरपंच, सूरजप्रताप सिंह, विक्रम चौधरी, नरेश शर्मा, चेतन चौधरी, सारांश गौतम, रजत मीणा, चेतन यादव, निशांत खंडेलवाल, जय नागपाल, कौश्तुभ तिवारी, लेखराज गोस्वामी, थानेश्वर शर्मा, जगदीश शर्मा, महेंद्र गौतम आदि का सहयोग रहा