मध्य प्रदेशश्योपुर

चाइल्डलाइन ने खेल के माध्यम से दी बच्चो को सुरक्षा व बाल अधिकारो की जानकारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-चाइल्डलाइन टीम द्वारा गांव – ग्राम सोइकलां की एकतापुरा की आदिवासी बस्ती में बच्चो के साथ चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया इस दौरान टीम द्वारा बच्चो के साथ कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम चाइल्डलाइन टीम सदस्यो द्वारा बच्चो को उनके अधिकारो, सुरक्षा व चाइल्डलाइन के कार्यो के बारे मे जानकारी दी गयी इसके साथ ही बच्चो को 1098 नम्बर का उपयोग कब व किन परिस्थिति में करना है इस बारे मे समझाया गया। इसके पश्चात टीम सदस्यो द्वारा बच्चो को चाइल्डलाइन से जोडने व उनके उत्साह वर्धन के लिये कविता प्रतियोगिता, फुटबॉल,बैडमिंटन रस्सी खीच आदि प्रतियोगिता करवाई गयी व टीम सदस्यों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर खेल भी खेले गया एवं इन प्रतियोगिता मे प्रथम आने वाले बच्चे शैलेंद्र आदिवासी विष्णु आदिवासी सीमा आदिवासी ममता आदिवासी दीपू आदिवासी पवन आदिवासी को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान चाइल्डलाइन जिला समन्वयक विप्लव शर्मा,शिक्षक जगदीश प्रसाद जाटव टीम सदस्य , गौरव आचार्य, सत्येन्द्र सिंह,कौशल शर्मा, राजेश मीणा, , सुमनलता श्रीवास्तव राधा कुशवाह, प्रेमचन्द्र बैरवा उपस्थित रहे।