ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मानव श्रृखला बनाकर दिया मतदान का संदेश Voting message given by forming a human chain

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, के मार्ग दर्शन में नैतिक मतदान के प्रचार प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन जारी है।
स्वीप प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तारतम्य में उत्कृष्ट उ.मा.वि. कराहल में मतदाता जागरूकता के लिये रैली का अयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अंत में मानव श्रृखला के रूप में घुमते तीरों वाली सील का चिन्ह बनाकर मतदान के लिये जागरूक किया।
महिला मतदाता जागरूकता की कडी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्योपुर अतेन्द्र सिंह गुर्जर के द्वारा ग्राम बर्घा बुजुर्ग चौपाल लगा कर स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया एवं नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

मानव श्रृखला बनाकर दिया मतदान का संदेश Voting message given by forming a human chain