TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेश

भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव ऐसे मनायें कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>अयोध्या नगर में प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के बाद प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पंडितों और विद्वानजनों की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को किया जाना है। इसी के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत सुरखी के ग्राम उमरारी में आयोजित अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुये। ग्रामवासियों को अक्षत देकर 22 जनवरी को अपने घर में दीप जलाने का आवाहन किया। श्री राजपूत ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि 500 वर्षों से जिस पल का हम इंतजार कर रहे थे वह 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। हमारे आराध्य प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में होगी। हर भारतवासी के रोम-रोम में राम बसे हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव ऐसे मनायें कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये। अपने घरों में दीप जलाकर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाये।

श्री राजपूत ने बताया इससे पहले सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव से रामशिला यात्रा निकाली गई थी हमारे सुरखी वासियों का प्रेम स्नेह और पूजा प्रभु श्री राम के मंदिर में समर्पित हुई, यह हमारे लिए गर्व की बात है। जल्द ही हम सभी प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए चलेंगे।