ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

मध्य प्रदेश शासन द्वारा राम मंदिर उदघाटन के अवसर पर धार्मिक आयोजन के लिए जारी परिपत्र की निंदा

भोपाल.Desk/@www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मध्य प्रदेश राज्य परिषद ने मध्य प्रदेश शासन के धार्मिक न्यास एवं धार्मिक विभाग द्वारा जारी दिनांक 12 जनवरी 2024 के उस परिपत्र की निंदा की है ,जिसके द्वारा प्रदेश के जिलाधीशों को अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन समारोह के मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा राम मंडलियों के स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करने ,घरों में दीपोत्सव के लिए आम जन को जागृत करने ,मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में आम जन की सहभागिता बढ़ाने तथा भंडारों का आयोजन करने ,स्कूलों तथा शासकीय कार्यालयों में साज सज्जा तथा रोशनी करने का निर्देश दिया गया है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” भारतीय संविधान अनुसार भारत एक धर्म निरपेक्ष राज्य है और संविधान में राज्य व राजकीय कार्यों को धर्म से दूर अलग रखने के स्पष्ट निर्देश हैं ।भाजपानीत केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा राम मंदिर स्थापना के माध्यम से एक धर्म विशेष को राज्य धर्म और धर्म निरपेक्ष राज्य को एक धार्मिक राज्य बनाने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है इससे भारतीय धर्म निरपेक्ष स्वरूप तथा एकता व अखंडता के लिए गंभीर रूप से खतरा बन सकता है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि एक धार्मिक आयोजन को शासकीय आयोजन बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी परिपत्र को वापस लिया जाए। ”