राजस्थान

बून्दी उत्सवः 2021 चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी उत्सव के अंतर्गत मंगलवार को आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में चालीस नन्हे व युवा कलाकारों ने भाग लिया। सब जूनियर वर्ग में 6 बालकों ने चित्र बनाये। जूनियर वर्ग में 29 बालको ने एवं सीनियर वर्ग में 5 कलाकारों ने चित्र बनाये। नन्हे व युवा कलाकारों ने प्रतियोगिता में बून्दी विरासत से सम्बंधित चित्रांकन किया। जिसमें हाडी रानी , बून्दी शैली, चौगान दरवाजा, गढ़ पैलेस, उत्सव की उमंग, चौरासी खम्भों की छतरी, पानी बचाओ के संदेश सहित मनोहारी चित्र बनाए।
प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में प्रथम राधिका शर्मा, द्वितीय मनीषा एव तृतीय हिरण्यवी रही। जूनियर वर्ग में प्रथम रौनक गुर्जर, द्वितीय अर्णव जैन तथा तृतीय वंश रहे । सीनियर वर्ग में किरण प्रथम, अनुष्का शर्मा द्वितीय, ज्योति शर्मा तृतीय रहीं। दिव्यांग वर्ग में सौरभ मीना की चित्रकारी सर्वश्रेष्ठ रही। निर्णायक की भूमिका में आभा शर्मा , ममता बनवाल व नंजी शर्मा रहे ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता का अवलोकन कर सभी चित्रकारों को बधाई दी।