ताजातरीनराजस्थान

बूंदी उत्सव 30 नवम्बर से, दिया गढ़गणेश को न्योता

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  छोटी काशी के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ 30 नवम्बर को गढ़ गणेश जी की पूजा अर्चना व ध्वजारोहण से होगा।
सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी ने बताया की कार्यक्रमों की कड़ी में सुबह 10 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड पर लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी व परम्परागत खेल स्पर्धाएं होगी। शाम 5.30 बजे नवल सागर झील में दीपदान होगा। सांस्कृतिक संध्या 7.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर व 9.30 बजे भव्य आतिशबाजी होगी।
उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को दूसरे दिन खोजा गेट रोड स्थित आर्ट गैलरी में कैनवास पर चित्रकारी व दोपहर में सुख महल में विदेशी पावणों की मान मनुहार होगी। सांस्कृतिक संध्या सांय 7.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में होगी। वहीं 2 दिसंबर को 10 बजे से आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी व सायं 7.30 पर पुलिस परेड ग्राउंड पर सांस्कृतिक सन्ध्या व आतिशबाजी होगी। कार्यक्रमों की श्रृखंला में 2 दिसंबर को केशवरायपाटन में शोभायात्रा, केशव घाट पर दीपदान व सांस्कृतिक संध्या होगी। कार्यक्रम समापन पर भव्य आतिशबाजी होगी।
गढ़ गणेश को दिया न्योता
पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर व विदेशी पर्यटकों ने 29वें बूंदी महोत्सव का गढ़ गणेश की पूजा अर्चना कर न्यौता दिया। साथ ही बूंदी महोत्सव के सफल आयोजन की कामना की। पर्यटन अधिकारी ने सभी पर्यटकों व स्थानीय गाइड को बूंदी महोत्सव का पोस्टर व निमंत्रण देकर आमंत्रित किया। इस अवसर पर इंग्लैंड के डेव , मिशेल फ्रांस के डोमिनिक, पेट्रा , एलन व गाइड नरेंद्र सिंह डोकुन , संदीप शर्मा , अश्विनी शर्मा , नरेंद्र सिंह मालकपुरा मौजूद रहे ।