राजस्थानशिक्षा

बून्दी जिले का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा 86.04 प्रतिशत, छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  शुक्रवार को जयपुर में शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला द्वारा जारी किए गए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका परीक्षा के परीक्षा परिणाम मेंं बून्दी जिले का परीक्षा परिणाम 86.04 प्रतिशत रहा जो हाड़ौती में सर्वाधिक है। हालांकि राज्य में 26 वीं रेंक पर रहने के बावजूद बून्दी हाडौती में पहले पयदान पर रही। राज्य में 30 वी रैंक के साथ झालावाड़ जिले का 84.50 प्रतिशत, 31 वीं रैंक के साथ बारां जिले का परीक्षा परिणाम 82.55 प्रतिशत और 33 वीं रैंक के साथ कोटा जिले का 79.48 प्रतिशत रहा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र व्यास ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में बून्दी जिले में 15 हजार 670 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 13 हजार 483 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4675 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 6105 द्वितीय श्रेणी में तथा 2703 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।
शिवानी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया बून्दी का नाम रोशन
राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी मीणा ने दसवीं परीक्षा के जारी परिणाम में 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बून्दी जिले का नाम रोशन किया है। शिवानी ने विज्ञान व गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। इसी तरह सोशल साइंस में 99 अंक, अंग्रेजी, हिन्दी व संस्कृत में 97 अंक प्राप्त किए हैं। शिवानी की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कनक शर्मा व परीक्षा प्रभारी सतीश शर्मा, अध्यापिका सुमन जैन ने शिवानी का मुंह मीटा करवा कर अभिनन्दन किया। शिवानी मीणा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों सहित डीसीआई कोचिंग इंस्टीट्यूट को दिया है। शिवानी ने बताया कि वह नियमित छह-सात घंटे पढ़ाई करती थी। शिवानी आगे आरएएस बनना चाहती है। शिवानी के पिता हंसराज मीणा खेती करते हैं जबकि मां सुमित्रा मीणा गृहिणी है। शिवानी की सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। डीसीआई कोचिंग संस्थान में भी शिवानी का निदेशकों द्वारा सम्मान किया गया।