ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को किया कानूनी रूप से जागरूक

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को नालसा व सालसा की योजनाओं, विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए.डी.आर. भवन, श्योपुर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987, मध्यस्थता से होने वाले लाभ व कार्यप्रणाली, वैकल्पिक विवाद समाधान के महत्वतता, एलएडीसीएस की कार्यप्रणाली व उपयोगिता, पैरालीगल वालेंटियर्स की क्या भूमिका होती व फील्ड में वह किस तरह अपना कार्य संपादित करते है, के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इसी क्रम में पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा व सालसा की योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुये उन्हें मध्यस्थता की प्रक्रिया एवं रेफरल जज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये मध्यस्थ की भूमिका से अवगत कराया गया एवं वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के अंतर्गत मध्यस्थता की प्रक्रिया से पक्षकारों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही Vulnerable Witness, Family court के प्रावधानों, प्रीलिटिगेशन मीडिएशन के लाभ से अगवत कराया एवं लोक अदालत के प्रकारों के बारे मे भी जानकारी देते हुये नेशनल लोक अदालत, लोकोपयोगी लोक अदालत, स्थाई निरंतर लोक अदालत, जेल लोक अदालत आदि के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से नालसा व सालसा की कार्यप्रणाली एवं नालसा थीम सोंग की वीडियों भी दिखाई गई। एवं बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों का संतोषप्रद जबाव दिया गया। तदोपरांत उपस्थित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को ए.डी.आर. व  LADCS office का भ्रमण भी कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, गिर्राज किशोर शर्मा, पैरालीगल वालेंटियर श्योपुर व बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।