राजस्थान

इम्यूनिटी क्लिनिक से 680 लाभान्वित- कैंद्रीय कारागृह में पिलाया जायेगा इम्यूनोबूस्टर क्वाथ

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोनासंक्रमणकाल में लोगों को संक्रमण से बचाकर स्वस्थ रखने के लिए बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में शुरू हुई इम्यूनिटी ओपीडी में गुरुवार को 680 लोग लाभान्वित हुए।
पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि चिकित्सालय में प्रतिदिन आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार औषधियों से निर्मित काढ़ा आम लोगों के लिए उपलब्ध रहता है,जिसे आवश्यकतानुसार परिजनों के लिए घर ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमित & संपर्क में आये लोगों को इम्यूनिटी किट भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा तालाबगांव स्थित कैंद्रीय कारागृह में इम्यूनोबूस्टर क्वाथ पिलाया जायेगा।