आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ

दतिया/ @rubarunews.com ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व भावना जागृत करने व युवा नेतृत्व का समुदायिक विकास में प्रभावी सहभागिता के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र संगठन (भारत सरकार) द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि चन्द्रपाल सिंह दांगी, प्रतिनिधि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहरु युवा केन्द्र, विशिष्ठ अतिथि वैज्ञानिक डॉ. के.व्ही. सिंह, डॉ. ए.के. सिंह व डॉ. योगेश चन्द्र रिखाड़ी रहे। अध्यक्षता मनोज द्विवेदी वरिष्ठ शिक्षाविद ने की।

शुभारंभ करते हुए सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत अभय दांगी, पीयूष राय, राजकुमार बघेल, अंकित कटारे, अजय दांगी, विक्की बुंन्देला ने माल्यार्पण कर किया।

शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि चन्द्रपाल सिंह दांगी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण प्रतिभाओं की राष्ट्र निर्माण सहभागिता कराने का अनूठा मंच है। वहीं अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद मनोज द्विवेदी ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा उजागर करने में सहयोग प्रदान करता है नेहरू युवा केन्द्र। साथ ही उन्होंने युवा सहभागिता को विश्लेषित करते हुए कहा जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है।

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने युवाओं की सामुदायिक विकास में भूमिका व युवा नेतृत्व के गुण व उनके सकारात्मकता की जानकारी दी। प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में अरविन्द सक्सेना वरिष्ठ लेखाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने स्वागत भाषण व कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के.व्ही. सिंह ने युवाओं से बागवानी से जुड़कर अंचल में पहचान बनाने की बात कही। उन्होंने कहा व्यक्ति अपने हुनर व प्रयासों से अपने जीवन को बेहतर बना सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. ए. के. सिंह ने बताया कि युवा कृषक कृषि की नवीन तकनीक अपनाकर कम लागत में अधिक आमदनी अर्जित कर सकते हैं।

 

वहीं युवा वैज्ञानिक योगेशचन्द्र रिखाड़ी ने स्वयं के अनुभव शेयर करते हुए कहाकि युवाशक्ति का सदुपयोग कर हम समग्र विकास कर सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निर्वहन कर सकते हैं। कार्यक्रम में आदिराम पाल, रामदीन कुशवाहा, बलवीर पाँचाल, मुरारी कुशवाहा, पीयूष राय, उदय दांगी, आयुष राय, राहुल कुशवाहा, अजय दांगी आदि युवाओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सफल संचालन वरिष्ठ लेखाधिकारी अरविन्द सक्सेना ने किया। उक्त जानकारी महिला मण्डल की दीक्षा लिटौरिया ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com