ताजातरीनराजस्थान

गृह संपर्क अभियान के तहत बांटे जा रहे हैं पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्रक

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 500 वर्षों के लंबी प्रतीक्षा एवं संघर्षों के बाद आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष में बूंदी ज़िले के हर हिन्दू परिवार तक अध्योध्या में पूजित अक्षत, भगवान श्री राम के चित्र व आमंत्रण पत्रक पहुंचाएं जा रहे हैं। श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा समिति के बूंदी जिला संयोजक लोकेश वशिष्ठ व सह संयोजक संजय नागर ने बताया कि इस निमित्त पूरे जिले भर में हजारों कार्यकर्ता 10 जनवरी तक अध्योध्या में पूजित अक्षत के द्वारा आमंत्रण देते हुए घर घर संपर्क कर रहे हैं। विहिप जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि मंगलवार को जिलें भर सहित शहर के खोजागेट, नैंनवां रोड, गुरूनानक कॉलोनी, कागदी देवरा, मोची बाजार, नाहर का चोहट्टा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर अध्योध्या में पूजित अक्षत, भगवान श्री राम के चित्र व आमंत्रण पत्रक वितरित किए।
खोजागेट वैष्णो देवी मंदिर में होगी महाआरती
विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राम भक्त महिला मंडल ने खोजागेट क्षेत्र में निमंत्रण स्वरूप अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत सर्वप्रथम गणेश जी को भेंट किए और क्षेत्र के समस्त घरों में मातृशक्ति को पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक व राम मंदिर का चित्र सम्मानपूर्वक भेंट किया। जिलाउपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को खोजागेट रोड़ स्थित वैष्णो देवी मंदिर में राम दरबार सजाया जाएगा और 11 बजे महाआरती जाएंगी। उन्होंने आमजन से आरती की थाली सहित माता वैष्णो देवी पधारने की अपील करते हुए कहा कि घरों में दीप प्रज्वलित करके राम का स्वागत करें।