ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला हुई सम्पन्न

कोटार.KrishnakantRathore/ @www.rubarune2s.com-भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला , कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी भजन लाल के मुख्य आतिथ्य व कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी , योगेन्द्र नंदवाना, छीतरलाल राणा के नेतृत्व में राजरानी टाॅवर में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि भजनलाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहां की भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से लाभार्थियों की सूचीयां व पत्रक आये है। मण्डल स्तर पर बैठकें कर बूथ स्तर पर भाजपा पदाधिकारियों को सूचीयां व वितरण के लिये पत्रक देने है। भाजपा पदाधिकारी बूथ स्तर पर लाभार्थियों से मिलकर, उनके मोबाईल से एक मोबाईल नंबर पर मिस्ड काॅल करवायेंगें। लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक देना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना है।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहां कि युवा, किसान ,महिलाओं सभी के लिये केन्द्र की मोदी सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें बनायी। इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिला। जो कार्य 70 वर्षों में नहीं हुआ, 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का कायाकल्प हो रहा है। इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करेंगी।
जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहां कि भाजपा पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर लाभार्थीयों से सम्पर्क कर मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश विश्वगुरू बनने जा रहा है। भारत देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश सुरक्षित है।
कोटा बूंदी लोकसभा लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक के पी सिंह ने कहां कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय से सभी कार्यों की ओनलाईन मोनिटरिंग हो रही है। वहां से लाभार्थींयों की लिस्ट, पत्रक व स्टीकर आयें है। कोटा बूंदी लोकसभा से आये सभी भाजपा मण्उल अध्यक्ष को उनके क्षैत्र की लाभार्थी लिस्ट, पत्रक व स्टीकर सौंप दिये गये है।
लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक भजनलाल, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, कोटा देहात जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नंदवाना, बूंदी जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, कोटा शहर जिला महामंत्री जगदीश ंिजंदल, कोटा देहात जिला महामंत्री ललित शर्मा, कार्यक्रम लोकसभा कोटा बूंदी संयोजक के पी सिंह सहित पदाधिकारी मंचस्थ रहें।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींचीं, रितेश चित्तौडा, नेता खण्डेलवाल, जिला मंत्री जयदेव सुखेजा, अंजू बाला सैन, हरिहर गौतम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा, मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अनिल शर्मा, महेन्द्र सिंह निर्भय, विजय सिंह कानावत, संजय निझावन सहित कोटा बूंदी लोकसभा क्षैत्र से मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री कार्यक्रम संयेाजक सहसंयोंजक, पार्षदगण सहित बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहें।