ताजातरीनराजस्थान

रोटरी क्लब द्वारा पेयजल सुविधा के लिए भेंट की पानी की टंकी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रोटरी भवन आयेजित एक सादे समारोह में ग्राम भैंस खेड़ा (फौलाई) के संस्था प्रधान एवं ग्रामवासियों को गांव व विद्यालय मे पेयजल की समस्या समाधान हेतु 5000 लीटर क्षमता की पानी की टंकी प्रदान की गई। रोटरी अध्यक्ष घनश्याम जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर ग्राम भैंस खेड़ा (फौलाई) में विद्यालय एवं ग्राम में पेयजल समस्या से अवगत कराया गया था। जिसे देखते हुएरोटरी क्लब द्वारा गर्मी आने से पूर्व 5000 लीटर की पेयजल पानी की टंकी प्रदान की गई हैं। इस दौरान संस्था प्रधान कौशल मीणा व ग्रामवासियों ने हर्ष जताते हुए कहा कि गर्मी में पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन लक्ष्मी चंद गुप्ता, सचिव इदरीश बोहरा, चंद्र प्रकाश सेठी, केसी वर्मा, महेश पाटौदी, ऋतुराज दाधीच, नरेश जिंदल, सुरेश दाखेड़ा, असरार भाई, राकेश सुवालका, गोपाल दाधीच एवं सत्यनारायण मौजूद रहे।