राजस्थान

मां और शिशु का स्वास्थ्य हो रहा बेहतर better health of mother and child

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में संचालित सुपोषित मां अभियान के अन्तर्गत बुधवार को बोरखेड़ा, विज्ञान नगर व महावीर नगर क्षेत्र में पोषण किट का वितरण किया गया। अभियान की मॉनिटरिंग कर रहीं डॉक्टर मीनू बिरला ने बताया कि बोरखेड़ा स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल, विज्ञान नगर स्थित सुश्रुत हॉस्पिटल व महावीर नगर स्थित ज्ञान शांति हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें किट वितरित किए गए। डॉ. बिरला ने कहा कि वर्ष के प्रारम्भ ग्रामीण अंचल में शुरू किए गए अभियान के परिणाम भी शहर की तरह ही संतोष जनक है।

मां और शिशु का स्वास्थ्य हो रहा बेहतर better health of mother and child

महिलाओं को पोषण के साथ हर जरूरी जानकारी दी जा रही है जिससे मां और शिशु स्वस्थ रहे। पोषण की अल्पता को दूर करने के साथ समाज में जागरूकता के लिए स्पीकर ओम बिरला की पहल पर जारी अभियान से अब तचक हजारों गर्भवती महिलाओं को लाभा मिला है। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.नमिता गोयल डॉ. रोखा अरोड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरोश जादौन, कीर्ति कांत गोयल, नरेंद्र सोनी, संजय निझावन, मोहन महावर, हीरा लाल आर्य, निलेश जैन, पार्षद विजय लक्ष्मी, सुनिता सामरिया, रेखा शर्मा, प्रणय दुबे, सुरेश लखेरा, जमुनालाल मेघवाल, प्रकाश असनानी, रमेश मेहरा, चंद्रप्रकाश डोडानी, चेतन जैन, प्रदीप मखीजा, रविंद्र महावर, अभिषेक शर्मा, चेतन नामा आदि मौजूद रहे।