मध्य प्रदेश

कांग्रेस है तो हम है, कांग्रेस है तो मेवाराम है : विधायक

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> विधानसभा उपचुनाव में विजयश्री हासिल करने के बाद सात माह के समय अंतराल से गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन बिधायक मेवाराम जाटव की अध्यक्षता में आदर्श बाटिका नया बस स्टेंड पर आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं के संदर्भ में जनांदोलन की रूपरेखा कार्यकर्ताओं की सहमति से तय करना बैठक में जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, भिंड दतिया लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरीया, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, राघवेंद्र शर्मा, भानुप्रताप सिंह, रणवीर यादव, राहुल भदौरिया, राजकुमार देशलहरा, राजीव कौशिक, केशव देसाई, राघवेंद्र तोमर, कुलदीप गुर्जर, आशीष गुर्जर, साबू खान सलीम बख्स, नरोत्तम चौरसिया, प्रमोद शुक्ला, गुड्डू भदौरिया आदि उपस्थित थे।

 

ब्लॉक काग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक का मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं के निराकरण हेतु आंदोलन की रूपरेखा तय करना लेकिन यहाँ सत्ता व संगठन में आपसी आभाव के कारण अनुशासन तार तार हो गया यहाँ कार्यकर्ताओं ने अपनी बारी आते ही बिधायक पर भड़ास निकलना शुरू कर दिया यहाँ कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हमने काग्रेस को जिताने के लिए इसलिए मेहनत नही कि हमारा विधायक हम से दूर हो जाएगा हमे आवश्यकता पड़ेगी तो महोदय फोन अटेंड नही करेंगे विधायक ने कहा था कि कार्यकर्ता पर संकट आएगा तो हम आपके बीच खड़े मिलेंगे लेकिन आपने गोहद ही छोड़ दी आपका यह कहना कि हमारी पार्टी की सरकार नही है अधिकारी सुनते नही तो फिर आप बिधायक क्यो बने आप तो जनता के बीच रहिये समस्या निराकरण हेतु  सड़क पर आंदोलन कीजिये लेकिन आपने तो अपनो से दूरी बना ली यहाँ कार्यकर्ताओं ने यहाँ तक कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और प्रमुख पदों पर रिश्तेदारों को बिठा रहे है यहाँ काग्रेस नेत्री पिंकी ने गोहद नगर में होने वाले दूषित पेयजल व वार्ड 4 में व्याप्त पेयजल संकट का मुद्दा उठाया इस पर महिला नेत्री मालती को नागवार गुजरा उन्होंने पिंकी को खरी खोटी सुना दी। यहाँ तहसील शाह ने भी बिधायक से सुधार लाने की अपील की बैठक के अंत मे बिधायक मेवाराम जाटव ने वही अपना राग अलापा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है प्रमुख पदों पर उनके ही अधिकारी बैठे है वो मेरी सुनते नही है भाजपा आरएसएस के लोग नही चाहते कि गोहफ में कांग्रेस का बिधायक ताकतवर बने उन्होंने कहा कि में जनता का ऋणी हूं कि आपने उपचुनाव में सरकार के खिलाफ धनबल व बाहुबल के आगे न झुकते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया मेरी ताकत आप है आप मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ दीजिये आप ओर हम मिलकर शासन प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे। अंत में गोहद की समस्या निराकरण हेतु ज्ञापन गोहद एसडीएम शुभम शर्मा को सौपकर निराकरण हेतु 15 दिन की चेतावनी दी।