राजस्थान

कलेक्टर ने किया ‘स्वस्थ जीवनशैली-स्वस्थ हृदय‘ जागरूकता पत्र का विमोचन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- महात्मा गांधी की जन्मशती के अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा संचालित सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने ‘स्वस्थ जीवनशैली-स्वस्थ हृदय‘ विषयक जागरूकता प्रपत्र का विमोचन कर स्वस्थ जीवनशैली महाभियान की शुरुआत। इस अवसर पर आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. हेमंत कुमार शर्मा, एक छत आयुर्वेद औषधालय प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द्र शर्मा और जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह रहे।
डॉ. सुनील कुशवाह ने बातया कि सेवा सप्ताह के तहत 30 सितंबर को रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से निशुल्क मधुमेह जांच और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। कार्यक्रम में एडीएम एयू खान और एसडीएम ललित गोयल(आईएएस) मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एक अक्टूबर को जिला कलक्टर द्वारा निशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत संचालित 7 दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन अब तक जटिल,जीर्ण और कष्टसाध्य वातरोगों से पीड़ित कुल 309 रोगी लाभान्वित हो चुके हैं।
———-