TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक ओर चीते की मौत 

श्योपुर. उमेश सक्सेना/ @www.rubarunews.com- कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को नामीबिया से लाये गए चीते की मौत हो गई है। नामीबिया से लाये गए इस चीते का नाम शौर्य था।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को चीतों की मॉनिटरिंग कर रही टीम ने सवेरे 11-12 के बीच उसे अचेत अवस्था मे देखा था। टीम के सदस्यों ने उसे ट्रैंकुलाइज कर कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन दिया कुछ देर बाद उसे होश आया परन्तु  3:20 के मध्य उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत के कारण का पता चल सकेगा।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते और शावक मिलाकर यह दसवीं मौत है। जिनमे 7 चीते और 3 शावक हैं। चीता प्रोजेक्ट के तहत 17 सितम्बर 2022 को नामीबिया से 8 चीतों को लाया गया था । उसी समय शौर्य अपने सगे भाई गौरव के साथ कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया था ।शौर्य और गर्व दोनों एक साथ ही रहते थे।