मध्य प्रदेश

कलयुग में भागवत में हर मनुष्य की समस्या का समाधान : आचार्य विमल कृष्ण शास्त्री

मेहगांव.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मेहगांव के कनाथर में चल रही भव्य व दिव्य भागवत महापुराण की छटवे दिवस की कथा में कथा वाचक आचार्य पंडित विमल कृष्ण महाराज ने आज की कथा में भगवान कृष्ण और रुक्मिणी जी के विवाह का उत्सव सभी श्रोताओं ने झूम कर मनाया। कथा वाचक विमल कृष्ण महाराज ने बताया कि भगवान कृष्ण के रुक्मिणी जी के अलावा 16 हजार 108 रानियों के साथ विवाह हुआ। भगवान ने उपेक्षित और बन्दी महिलाओं के साथ विवाह कर उनके जीवन को धन्य कर दिया। कथा में भगवान के अवतार, और चरित्र का विस्तार से वर्णन कर समस्त क्षेत्रवासियों को भागवत कथा का लाभ दिया।

आचार्य लला पंडित जी ने बताया कि कल सुदामा चरित्र और भगवान कृष्ण और सुदामा के मित्र धर्म की एवं भागवत कथा का सार की कथा होगी। आज की कथा को श्रवण करने क्षेत्र के 3 हजार से भी अधिक लोग पहुचे दूर दूर से पधार रहे है तथा ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से भी लाखों लोग कथा से जुड़ रहे है। आचार्य लला पंडित जी ने बताया है कि कलयुग में मोक्ष, ज्ञान और सांसारिक व मानव जीवन में भागवत का विशेष महत्व है जिसे सुनकर हम धर्म परायण होकर बहुत पुण्य प्राप्त कर सकते है।