राजस्थान

239 करोड रुपए से बनेगी 49 किलोमीटर लंबी सड़क, 25 अप्रैल को होगा शिलान्यास 49 km long road to be built with Rs 239 crore, foundation stone to be laid on April 25

  बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>बरूंधन चौराहे से डाबी राणा जी का गुढा तक बनने वाली सड़क का बूंदी। विधानसभा क्षेत्र के बरूंधन चौराहे से लक्ष्मीपुरा, डोरा, डाबी, लांबाखोह से रानाजी का गुड़ा तक लगभग 49 किलोमीटर की 239 रुपये करोड़ रुपए से बनने वाली बहुप्रतीक्षित सीसी सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास 25 अप्रैल को किया जावेगा। यह जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने बताया की लंबे समय से जर्जर इस महत्वपूर्ण सड़क को बनाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव से कई बार मुलाकात कर अनुग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर जनता को बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक अशोक डोगरा आम जनता को लगातार धरना प्रदर्शन की बात कर गुमराह कर रहे हैं, जबकि वह भली-भांति जानते हैं कि इस सड़क निर्माण के कार्य देश जारी हो चुके हैं और निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है। केवल नौटंकी कर झूठी वाही वाही लेने का असफल प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि जनता उनके 15 साल के कारनामों को अच्छी तरह से समझ चुकी है ,और अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है। हरिमोहन शर्मा ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों और क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों  को निर्देशित किया है। उक्त सड़क की लंबे समय से मांग क्षेत्रवासी कर रहे थे। सड़क के बनने से बूंदी से सीधा संपर्क डाबी से हो जाएगा जिससे समय के साथ-साथ फ्युल की खपत भी कम होने के साथ आम जनता को सुगम मार्ग मिल सकेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में परियोजना अभियंता और संबंधित संवेदक के साथ-साथ विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

239 करोड रुपए से बनेगी 49 किलोमीटर लंबी सड़क, 25 अप्रैल को होगा शिलान्यास 49 km long road to be built with Rs 239 crore, foundation stone to be laid on April 25

शिलान्यास की खबर से बरड़ क्षेत्र में हर्ष की लहर

इस महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित सड़क के शिलान्यास की खबर आज जैसे ही पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने दी क्षेत्रवासियों के साथ-साथ कांग्रेस जनों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, पूर्व प्रधान मोहन लाल गुर्जर, पूर्व उप प्रधान रघु शर्मा, कांग्रेस नेता युवराज राठौर, पूर्व सरपंच रामनिवास गुर्जर ,कन्हैया लाल गुर्जर, प्रकाश चंद जैन, ओमप्रकाश राठौर, बंशीलाल राठौर ,जगदीश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्र प्रकाश दाधीच, अशोक दाधीच, महावीर गुर्जर देवरिया, खडीपुर सरपंच मोहनलाल गुर्जर राधेश्याम भाट  ,रामदेव भाट,  गिरधर शर्मा, कन्हैयालाल मेघवाल मंडल अध्यक्ष, देवलाल भडक,राजमल गुजर,उदयन्ता पूर्व जिलापरिषद सदस्य,चिन्टू राठोड , राजेश जैन , भोजराज गुजर, डॉक्टर रंगलाल, माइंस ऑनर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयो  के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की और माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री हरि मोहन शर्मा का आभार व्यक्त किया। शिलान्यास कार्यक्रम डाबी के नजदीक लांबाखोह रोड पर किया जाएगा।

विधायक के नेतृत्व में भाजपा का सड़क जाम व महा घेराव की बनाई रूपरेखा

वही दूसरी ओर  23 अप्रेल को बरुंधन से राणा जी का गुढा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने व 27 अप्रेल को जन आक्रोश महाघेराव  को लेकर विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में प्रस्तावित सड़क जाम को लेकर गुरुवार को श्री राधे फार्म हाउस स्थित भाजपा मण्डल कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी डाबी मण्डल की बैठक विधायक अशोक डोगरा के सानिध्य में आयोजित हुई। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि विधायक डोगरा ने गोपालपुरा सरपंच नेवालाल गुर्जर को महाघेराव के मण्डल संयोजक की जिम्मेदारी सोपी।  अपने संबोधन में डोगरा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बरड क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा बूंदी पहुंचकर महाघेराव को सफल बनाएं।इस दौरान तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरीया,भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम बेरागी, ने भी संबोधित करते हुए महाघेराव को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट जाने का आग्रह किया। डाबी मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी,  गोपालपुरा सरपंच नेवा लाल गुर्जर,भाजयुमो जिला मंत्री विक्रम सिंह हाड़ा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष प्रभु लाल भील,पंचायत समिति सदस्य देवलाल बंजारा, गणेशपुरा सरपंच शंकर बंजारा सहित भाजपा मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।