मध्य प्रदेश

272 सैंपल में जिले में मिले 07 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> अनलॉक होचुकें पूरे देश मे कोरोना का जानलेवा संक्रमण प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना की रफ्तार धीमी नही होरही है। आज जिले मे आईरएमसी कि आई 272 जांच रिपोर्ट में कुल 07 पॉजिटिव पाए गए हैं । आईसीएमआर से आई 202 जांच रिपॉर्ट में 07 संक्रमित मिले है, जिनमे वार्ड-20 रेगर मोहल्ले के 38 वर्षीय पुरूष, मैंन बाजार के 76 वर्षिय बुजुर्ग , bjp आफिस के पीछे रहने वाली 23 वर्षीय युवकी, जय श्री पैलेस के पीछे के 28 वर्षीय पुरूष, रातोदन की 23 बर्षीय युवती, पांडौला की 31 वर्षीय महिला, एवं वार्ड-3 बड़ौदा के 43 वर्षीय पुरूष शामिल है। राहत भरी बात यह भी रही कि DRDE से आई 61 जांच रिपोर्ट में एवं जिला अस्पताल से आई 09 जांच सैंपल में सभी नेगेटिव पाए गए है ।
बता दे की जिसके बाद कुल मरीजों का जिले में आँकड़ा 532 के करीब पहुँच चुका है, जिनमे 407 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है एवं 122 एक्टिव कैसस शामिल है। एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 59 रह गई है।
अनलॉक-4 के नियम लागु होने के बाद मध्यप्रदेश के कोरोना आंकडे देखे जाये तो 24 घँटे में आये 1500 करीब नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 66,914 होगई है जिनमे करीब 14,337 एक्टिव कैसस व 51,124 लोग रिकवर होचुके हैं है।
देश में भी नए मामलो के बाद कुल आँकड़ा 38,19,603 को पार कर गया है, जिनमे 7,08,748 एक्टिव केसेस है, औऱ 29,43,175 लोग रिकवर होगये है ओर पिछले एक दिन में हुई 1045 करीब लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु के बाद पुरे देश मे कुल 67, 088 लोगो की कोरोना से मृत्यु होचुकी हैं