ताजातरीनमध्य प्रदेश

स्वास्थ्य विभाग व रोटरी क्लब के तत्वावधान में निकाली गयी जागरूकता रैली

दतिया/ www.rubarunews.com  >>> स्वास्थ्य विभाग दतिया व इंटरनेशनल रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन दतिया के तत्वावधान मे दिनांक बग्गीखाना शबरीधाम से विशाल जागरूकता रैली शहर में संचालित विभिन्न स्कूली बच्चों एवं जीएनएम/ एएनएम, रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन के टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं प्राइवेट स्कूल एसोशिएसन पदाधिकारी शामिल रहे।

रैली का शुभारंभ दतिया एस डी एम वीरेन्द्र सिंह बघेल एवं सीएमएचओ पी.के. शर्मा ने स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौतलब है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत 19,20,21 जनबरी 2020 को पोलियों अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जन्म से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी।

रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष पंकज जड़िया ने बताया कि 19,20,21 जनबरी को तीन दिन तक क्लब का पीताम्बरा पीठ पर बूथ लगाया जा रहा है। यह बूथ सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे रहेगा। जिसमें जन्म से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी। आज विशाल रैली में प्रचार प्रसार, के साथ 500 स्कूली बच्चों एवं 150 जीएनएम एंव एएनएम शामिल रहे।

आयोजित जागरूकता रैली आयोजन में आजाद इण्टर स्कूल, अनूप मा.विद्यालय, स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पी.के. शर्मा, डीआईओ डी. के. सोनी, डॉ.सूरी, डीपीएम सौरव सक्सेना, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आशीष खरे, अशोक लिटोरिया, आर बी नरवरिया, शैलेंद्र नरवरिया, रोटरी के अध्यक्ष रोटे. पंकज जड़िया, सचिव रोटे. रामजीशरण राय, रोटे. तन्मय मिश्र, रोटे. संतोष उपाध्याय ,रोटे. मनोज द्विवेदी,रोटे. डॉ हेमन्त कुमार जैन,रोटे. सरदार सिंह, रोटे. डॉ. आनंद खरे, रोटे..भारती बाथम, रोटे. अशोक सोनी, रोटे. अशोक शाक्य, रसीद खान, अनूप श्रीवास्तव, महेन्द श्रीवास्तव, दयासागर कुशवाहा, अनिल कुशबाह, आकाश गौतम, नरेंद कुशवाहा, शिवम दांगी, अशोक यादव, अशोक परिहार, राहुल गुप्ता, मधुबाला खरे, महेन्द शर्मा, अनिल रावत, नितिन शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, सी एम सोनी, दीपचंद दांगी आदि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन सचिव रोटे. रामजीशरण राय ने सभी अभिभावकों से रोटे.. की है। अपने बच्चों पोलियों की खुराक अपने निकटतम बूथ पर जाकर पोलियों की खुराक पिलाये। रैली मे उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं प्राइवेट स्कूल एसोशिएसन पदाधिकारी, स्कूल संचालकों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों का आभार सचिव आइएमए दतिया एवं पीएचएफ रोटेरियन डॉ. हेमन्त जैन ने द्वारा किया गया। रैली में सम्मिलित सभी को स्वल्पाहार विभाग द्वारा कराया गया। उक्त जानकारी डॉ. ए. के. खरे आयुर्वेद अधिकारी ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com