राजस्थान

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में 2337 रहे अनुपस्थित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के दूसरें दिन सामान्य ज्ञान और हिन्दी विषय के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्रथम पारी में जिले के 28 केन्द्रो पर हुई सामान्य ज्ञान की पेपर में आवंटित 8077 परीक्षार्थियों में से 6791 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पारी में 20 केन्द्रों पर हुई हिन्दी विषय के पेपर में आवंटित 6529 मे से 5478 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। गुरूवार को दोनों पारियों मे 2337 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पेपर अच्छा गया, लेकिन आउट होने का भय व्याप्त

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी पेपर अच्छें जाने से खुश हैं, उम्मीद भी हैं कि इसबार शिक्षक बनने का सपना जरूर पूरा होगा। लेकिन पिछली भर्ती परीक्षाओं की स्थिति देखते हुए पेपर आउट होने या निरस्त होने का भय भी मन में व्याप्त है। रावतभाटा से पेपर देने आए लोकेश का कहना हैं कि विपरित परिस्थितियों मे घर परिवार से दूर रह कर तैयारी के साथ पेपर दिया हैं, पेपर भी अच्छा हुआ हैं, लेकिन  डर लग रहा हैं, कहीं पिछली भर्तियों जैसा हाल न हो जाएं। कमोबेश सुनिता ओर मनोज सहित अन्य परीक्षार्थी और अभिभावकों का भी यही कहना हैं। अभिभावको ने कहा कि पेपर आउट होन या निरस्त करने में सरकार का कुछ नहीं जाता हैं, अपितु परीक्षार्थी हताश हो जाते हैं। रूपए पैसे और समय खराब होता हैं, वो अलग है।