राजस्थान

बच्चों के लिए स्थापित हुआ खिलौना बैंक  Toy bank established for children

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सींता ग्राम पंचायत के संवर विद्यालय में शिक्षिका उम्मुलवरा व अंत्योदय फाउंडेशन की मेम्बर शोभा कंवर की पहल पर खिलौना बैंक मुंबई के धनंजय जैन के सहयोग से स्थापित किया गया। इस खिलौना बैंक में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे ब्लॉक्स, पजल्स, पार्ट्स ऑफ बॉडी, ऑपोजिटस, एल्फाबेट्स, मिसिंग लैटर्स, वर्ड पिक् चर्स, मैप्स, प्लेबोर्डस, बॉल्स, वेजिटेबल्स नेम आदि से खेल खेल में सीख सकेंगे। साथ ही नवोदय विद्यालय व एनएमएमएस परीक्षा की तैयारी हेतु भी कुछ पुस्तके भी भिजवाई गई है। अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों की शैक्षिक मदद से अब तक लगभग 900 खिलौना बैंक स्थापित किये जा चुके हैं। जिनसे बच्चों के शैक्षिक स्तर में लगातार सुधार आ रहा है। अंत्योदय फाउंडेशन के महेंद्र मेहता के प्रयास सराहनीय व अनुकरणीय है।

बच्चों के लिए स्थापित हुआ खिलौना बैंक  Toy bank established for children

खिलौना बैंक के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सुमन ने खिलौना बैंक के लिये धनंजय जैन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यापिका वीणा भारद्वाज, उपसरपंच कालूलाल, कपिल सैन, प्रभुलाल मीणा, रामचंद्र सुमन, ब्रह्मानन्द सुमन, मंजू बाई, सीता बाई आदि उपस्थित रहे।