ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

 जिले के 1 लाख 87 हजार 611 बच्चे गटकेगे दो बूंद जिन्दगी की

बून्दी.KrshnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिले में पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को 0-5 वर्ष के नन्हें मुन्नें बच्चों को पल्स पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के तहत रविवार क़ो जिले के 1 लाख 87 हजार 611 बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पल्स पोलियों की अतिरिक्त खुराक दी जाएगी।
शनिवार को पल्स पोलियों जनचेतना रैली का आयोजन किया गया। जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन चेतना रैली में जिला मुख्यालय नर्सिंग स्कूल एवं आशा सहयोगिनी सहित विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश सक्सेना, पीएमओ डॉ प्रभाकर मौजूद रहे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में रोटरी क्लब के घनश्याम जोशी, इद्रीस बोहरा, महेश पाटोदी, लक्ष्मी चंद गुप्ता, नरेश जिंदल, सिद्धार्थ माथुर, सुरेश दाखेडा, व चिकित्सा विभाग के कार्मिक भी मौजूद रहे।