मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

हानिकारक हो सकते है वाल्व वाले N-95 मास्क, केंद्र ने जारी की गाइड लाइन

भोपाल.desk/rubarunews.com>>>> केंद्र सरकार ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चेतावनी देते हुए सुचित किया है कि वे लोगों द्वारा मान्य वाल्व वाले N-95 मास्क के इस्तेमाल को रोकें। इसके खिलाफ केंद्र ने कहा कि (N-95 mask with front valves) ” वाल्व वाले N-95 मास्क” वायरस को फैलने से रोक नही पाते हैं एवं अधिक समय तक लगाए रखने से, इसमें से वायरस के फैलने का खतरा भी होसकता है और कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए अपनाए गए उपायों के लिए यह “हानिकारक” हैं।
इस बारे में लोगो को पूर्ण रूप से अवगत कराने के लिए ,
स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) ने राज्यों के स्वास्थ्य और चिकित्सा के प्रमुख सचिवों को लिखे पत्र में कहा , की सर्जिकल मास्क के विपरीत, वाल्व वाले एन 95 मास्क या रेस्पिरेटर्स वास्तव में ऑक्सीजन की आपूर्ति में 20 प्रतिशत तक की कटौती करते हैं,जिसके कारण अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड इनहेलेशन के तथ्य के साथ मिलकर शरीर मे जा सकते है, जिस से अक्सर उपयोगकर्ताओं में थकान , एवं मतली आने की अवस्था बनती है , और इससे अन्य गंभीर चिकित्सा स्थिति भी हो सकती है। यह देखा गया है कि वाल्व वाले N-95 मास्क का जनता और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अधिक समय तक उपयोग करना हानिकारक होसकता है जिसके कारण केंद्र ने अब इसके काम से कम उपयोग करने की सलाह दी है डीजीएचएस ने स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर चेहरे और मुंह के लिए होममेड यानी कि घर पर बने सुरक्षात्मक कवर ओर तीन लेयर वाले मास्क के उपयोग की सलाह दी है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com